राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन
नमस्ते कोरबा :- शहर विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार शामिल हुए, मीडिया से चर्चा करते हुए राजस्व मंत्री ने रंगों के पर्व होली पर कोरबा सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकानाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में तथा भाई चारे एवं सौहार्द्र की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राजस्व मंत्री ने कहा है कि होलिका दहन जैसे प्रतीकों के माध्यम से सामाजिक एवं व्यक्तिगत बुराईयों की तिलांजली देकर तथा होली के मनोहारी रंगों को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस मौके पर सभी प्रदेश वासियों के लिए सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की है।