Wednesday, February 12, 2025

सांसद निवास में छाया रहा भगवा रंग,जमकर मनाई गयी होली.बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए होली समारोह में

Must Read

सांसद निवास में छाया रहा भगवा रंग,जमकर मनाई गयी होली.बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए होली समारोह में

नमस्ते कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के सांसद निवास डी-2 बंगले में आयोजित होली मिलन समारोह में क्षेत्रवासियों को भी आमंत्रित किया गया था। कांग्रेसजनो के अलावा बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक समारोह में शामिल हुए।

सांसद ज्योत्सना महंत व नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत अबीर गुलाल से किया। आमजनो ने भी कांग्रेस नेताओं के साथ हर्षोल्लास भरे माहौल में होली का भरपूर लुफ्त उठाया और जलपान ग्रहण किया। यहां होली का नजारा देख महंत परिवार की लोकप्रियता का अंदाजा अपने आप लगाया जा सकता था। महंत परिवार के आमंत्रण में बड़ी संख्या में लोग सांसद निवास में होली खेलने पहुंचे थे।

भगवा रंग छाया रहा सांसद निवास में

आमतौर पर भगवा रंग को भाजपा से जोड़कर देखा जाता हैं इसलिए सांसद निवास में होली खेलने पहुंचे लोगों ने देखा कि यहां भगवा वस्त्रधारी बड़ी संख्या में ढोल मंजीरा और छतीसगढ़ी में फ़ाग गीत गाते और थिरकते नजर आये। स्वयं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भगवा कलर से मिलता जुलता ड्रेस पहन रखा था।

Read more:-कोरबा में शुभ मुहूर्त में जलाई गई होलिका, लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई, कहा- हैप्पी होली

सांसद और नेता प्रतिपक्ष ने सभी को गुलाल से तिलक लगा कर आगंतुकों का स्वागत किया। यहां पहुंचे लोगों ने भी अबीर-गुलाल से सूखी होली खेली। नेता प्रतिपक्ष को भी यह उम्मीद नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में लोग होली खेलने पहुंच जाएंगे क्योंकि होली पर शहर में कई समारोह का आयोजन था। यहां जो व्यवस्था की गई थी उसे भीड़ बढ़ने के बाद भी सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया गया।

ढोल नगाड़ों की ताल पर थिरके डॉ. चरणदास महंत

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत होली के पूरे मूड में नजर आए और फ़ाग गीत के साथ ढोल नगाड़ों की ताल में जमकर झूमे। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी जमकर मंजीरा बजाया। इस मौके पर माहौल पूरी तरह से खुशनुमा नजर आया।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -