Wednesday, November 12, 2025

श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा के चुनाव विवाद पर सहायक पंजीयक बिलासपुर ज्ञान प्रकाश साहू द्वारा पारित ऐतिहासिक एवं निष्पक्ष निर्णय

Must Read

श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा के चुनाव विवाद पर सहायक पंजीयक बिलासपुर ज्ञान प्रकाश साहू द्वारा पारित ऐतिहासिक एवं निष्पक्ष निर्णय

नमस्ते कोरबा :-  श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा के चुनाव से जुड़े विवाद पर सहायक पंजीयक, फर्म्स एंड सोसायटीज़, बिलासपुर ज्ञान प्रकाश साहू) द्वारा दिनांक 10 नवंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि संस्था कि तरफ से गोपाल अग्रवाल द्वारा दिनांक 14/07/2025 को प्रस्तुत धारा 27 (छत्तीसगढ़ सोसायटी पंजीयन अधिनियम) के अंतर्गत प्रस्तुत निर्वाचन सूचना, अभिलेख, मतगणना विवरण तथा ऑनलाइन प्रस्तुत समिति सूची नियम अनुसार पाई गई। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों का परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत सहायक पंजीयक ने निम्नलिखित पदाधिकारियों की समिति सूची को वैध एवं स्वीकृत कार्यकारिणी घोषित किया:

धारा 27 के अंतर्गत सी.ए. गोपाल अग्रवाल की निर्वाचित कार्यकारिणी वैध घोषित

पद नाम

अध्यक्ष गोपाल कुमार अग्रवाल

उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल

सचिव महेंद्र अग्रवाल

कोषाध्यक्ष अरविंद सिंघानिया

संयुक्त सचिव संजय कुमार केडिया

सदस्य आलोक अग्रवाल

सदस्य राज कुमार सोनी

साथ ही दिनांक 07/07/2025 को स्वयं को संस्था का अध्यक्ष बताकर दावा की गई मनोज अग्रवाल उर्फ़ मन्नी की समिति सूची को अमान्य माना गया, क्योंकि प्रस्तुत दस्तावेज़ न तो प्रमाणित थे, न ही नियमों के अनुरूप। आदेश में स्पष्ट कहा गया है, दिनांक 01/07/2025 को निर्वाचन से सम्बंधित दस्तावेजो को प्रस्तुत नहीं किया गया।

इस निर्णय के साथ निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी विवाद समाप्त हो गए हैं, और गोपाल अग्रवाल की कार्यकारिणी को विधिसम्मत अधिकार प्राप्त हो गया है।यह निर्णय अपनी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं विधिपूर्ण प्रक्रिया के कारण श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है।

क्या है पूरा मामला:

माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ के आदेश (WPC 6329/2025) के अनुपालन में, माननीय पंजीयक महोदय, रायपुर द्वारा दिनांक 02 जून 2025 को एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया गया, जिसके अंतर्गत दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को गठित मनोज अग्रवाल उर्फ मनी की कार्यकारिणी को अग्राह्य (अमान्य) घोषित किया गया और संस्था को 45 दिवस में नये निर्वाचन कराने के निर्देश दिए गये। उक्त आदेश के परिपालन में, दिनांक 10 जुलाई 2025 को निर्वाचन अधिकारी, सभापति नगर पालिका निगम नूतन सिंह ठाकुर की देखरेख में एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में विधिपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया अपनाते हुए श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा का निर्वाचन संपन्न कराया गया, जिसमें सी.ए. श्री गोपाल अग्रवाल भारी बहुमत से विजयी घोषित हुए।

वहीं दूसरी ओर, पूर्व अमान्य कार्यकारिणी द्वारा तथ्यों को भ्रामक रूप से प्रस्तुत करते हुए दिनांक 01 जुलाई 2025 को स्वयंभू कार्यकारिणी का गठन किया गया और दिनांक 07 जुलाई 2025 को माननीय सहायक पंजीयक, फर्म्स एंड सोसायटीज़, बिलासपुर ज्ञान प्रकाश साहू) के समक्ष धारा 27 के अंतर्गत विवरण प्रस्तुत कर दिया गया। दो अलग-अलग चुनाव संबंधी जानकारियाँ प्राप्त होने पर, माननीय सहायक पंजीयक महोदय द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही हेतु दोनों पक्षों से अभिलेखों एवं साक्ष्यों की जांच हेतु पत्र जारी किए गए। परीक्षण के उपरांत को गोपाल अग्रवाल की कार्यकारिणी को वैद्य माना गया।

श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा के निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक एवं न्यायसंगत निर्णय के लिए माननीय उच्च न्यायपालिका बिलासपुर, मंत्री लखनलाल देवांगन (कोरबा), श्रम मंत्रालय, माननीय सभापति नगर पालिका निगम एवं जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतन सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्दार्थ तिवारी, पंजीयक श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, फर्म्स एंड सोसायटीज़ रायपुर, माननीय सहायक पंजीयक ज्ञान प्रकाश साहू, फर्म्स एंड सोसायटीज़ बिलासपुर, तथा कमल सागर व उनके समस्त विभागीय सहयोगियों एवं प्रशासनिक दल, हाई कोर्ट अधिवक्ता हर्षवर्धन अग्रवाल और संस्था के वरिष्ठ सदस्य भीखमचंद केडिया, नरेश अग्रवाल, संतोष मोदी, विनोद अग्रवाल, राजकुमार मोदी, सचिन कुमार सिंघल, मुकेश बेरलिया, धीरज अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, भीम गुप्ता, संजय अग्रवाल आदि के प्रति हार्दिक आभार, सम्मान एवं साधुवाद व्यक्त किया है, जिन्होंने इस न्याय की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन सभी के न्यायप्रिय मार्गदर्शन, निष्पक्ष निर्णय एवं विधिसम्मत कार्यप्रणाली ने संस्था में लोकतांत्रिक परंपराओं की पुनर्स्थापना कर एक उदाहरणीय मिसाल प्रस्तुत की है।

Read more :- पहली मोहब्बत के साइकिल वाले चक्कर,जब एक झलक हफ्ते भर की धड़कन बन जाती थी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

पहली मोहब्बत के साइकिल वाले चक्कर,जब एक झलक हफ्ते भर की धड़कन बन जाती थी

पहली मोहब्बत के साइकिल वाले चक्कर,जब एक झलक हफ्ते भर की धड़कन बन जाती थी नमस्ते कोरबा :  शहर की...

More Articles Like This

- Advertisement -