छात्राओं के साथ बैड टच करने का प्रयास,प्रधान पाठक निलंबित
नमस्ते कोरबा :- जानकारी के मुताबिक ग्राम घरीपखना में आदिवासी विभाग का प्री मैट्रिक बालिक आश्रम संचालित है। यहां अध्यन्नरत बच्चियां प्राथमिक आश्रम शाला घरीपखना में पढ़ाई करने जाती है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों आश्रम की छात्रा आश्रम शाला में पढ़ने गयी थी। इसी दौरान स्कूल के प्रधान पाठक संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा कक्षा पांचवी में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ पिकनिक जाने की बात किया जाने लगा। इस दौरान प्रधान पाठक द्वारा कुछ छात्राओं के साथ बैड टच कर उनके साथ गलत काम करने का प्रयास किया गया। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तब बच्चों पर दहशत बनाने के लिए संदीप अग्रवाल ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना से घबराई छात्रा वापस छात्रावास आश्रम पहुंची थी। आश्रम अधीक्षिका द्वारा रोज की तरह छात्राओं से शाम के वक्त काउंसलिंग करने पर इस घटना का खुलासा हो सका।
इस खुलासे के बाद सहायक आयुक्त द्वारा शिक्षा विभाग में पदस्थ प्रधान पाठक पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षाधिकारी को जानकारी दी गयी।जांच रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षाधिकारी जी.पी.भारद्वाज ने तत्काल दोषी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है।
Read more:-देवपहरी कोरबा का सबसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट,प्रकृति की हरी भरी वादियों के बीच मनोरम दृश्य