*ग्रामीणों ने कहा गांव में सड़क नहीं तो वोट नहीं*
नमस्ते कोरबा :- कटघोरा विधानसभा में पाली विकासखंड के तहत बलपहरि पंचायत के ग्राम मुक्ता के ग्रामीणों ने गांव की सड़क के लिए हर संभव प्रयास कर लिया है, लगभग 300 आबादी वाले इस गांव में सड़क नहीं है जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है, कुछ दिनों पश्चात मानसून शुरू हो जाएगा जिससे गांव में सड़क की समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी एवं पूरा गांव मुख्यालय से कट जाएगा,ग्रामीणों ने बताया कि कटघोरा विधायक सहित जिला कलेक्टर एवं अन्य जगह पर आवेदन के माध्यम से सड़क निर्माण के लिए हर संभव कोशिश की गई है परंतु हर जगह आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है,
स्थानीय विधायक एवं उच्च अधिकारियों कि अपने गांव के प्रति बेरुखी के कारण ग्रामीणों ने एक स्वर में चुनाव बहिष्कार का मन बना लिया है ग्रामीणों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के कार्यकाल में गांव में सड़क का निर्माण हुआ था उसके उपरांत आज तक सड़क नहीं बनी है अब सभी ग्रामीणों ने मन बना लिया है कि हमारे गांव की सड़क नहीं बनेगी तो हम आने वाले चुनाव में वोट नहीं करेंगे,