Thursday, November 21, 2024

गौरव: डीडीएम स्कूल के चार विद्यार्थी राष्ट्रपति से मिले, राष्ट्रपति ने कहा-छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा

Must Read

गौरव: डीडीएम स्कूल के चार विद्यार्थी राष्ट्रपति से मिले, राष्ट्रपति ने कहा-छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा

नमस्ते कोरबा। गत 14 नवंबर बाल दिवस पर देश भर के चयनित 100 बच्चों में से छत्तीसगढ़ के चार बच्चे कोरबा डीडीएम पब्लिक स्कूल से चयनित होकर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिले। छत्तीसगढ़ से सिर्फ चार बच्चे राष्ट्रपति से मिले और उन्होंने बच्चों से नाम और एम पूछा। बच्चों से मिलकर राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने कहा- छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा।

बच्चों ने कहा- राष्ट्रपति से मिलना ही एक एडवेंचर था

बच्चों ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति जितने बड़े पद पर हंै, उतनी ही सौम्य और मिलनसार भी हैं। उनसे मिलना हमारे लिए एक एडवेंचर था। हमने पूरा राष्ट्रपति भवन देखा और वहां म्युजियम देखकर हमने बहुत कुछ सीखा। आजादी के बाद से अब तक हुए सभी राष्ट्रपति का उपयोग आने वाले सभी सामान म्युजियम में मौजूद हैं। यहां तक की कपड़े से लेकर उनके वाहन भी म्युजियम में सुरक्षित हैं और उन्हें देखकर बच्चे सहित सभी वर्ग के लोग रोमांचित होते हैं।

राष्ट्रपति से मिलने वाले बच्चों में श्रेया अग्रवाल- कक्षा 7 वीं, रम्या बरेठ-कक्षा- 7 वीं, रोहन गिड्डे-कक्षा 6 वीं, आविक सिंह-कक्षा 2 री, शामिल है। बच्चों के साथ विद्यालय के डायरेक्टर अमर नारायण सिंह एवं प्राचार्य एसएन जेम्स भी साथ में गए हुए थे। कोरबा वापस आने पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिलने बच्चे उनके कार्यालय पहुंचे, उनकी अनुपस्थिति में उनके निज सचिव सुरेश अग्रवाल ने इन प्रतिभाओं का सम्मान किया और मुंह मीठा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बच्चों ने कहा-हम आईएएस बनना चाहते हैं

श्रेया अग्रवाल एवं रम्या बरेठ ने अपने कैरियर के बारे में बताया और दोनों ने कहा कि हम अपना कैरियर सिविल सर्विसेस में बनाना चाहते हैं और कलेक्टर बनकर जनता और राष्ट्र की सेवा करना चाहते हंै।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यालय में सम्मान

दिल्ली से वापस कोरबा आने पर श्रेया अग्रवाल एवं रम्या बरेठ अपने अभिभावकों के साथ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिलने कार्यालय पहुंचे, उनकी अनुपस्थिति में उनके निज सचिव सुरेश अग्रवाल ने बच्चों का सम्मान किया और उनकी प्रतिभाओं की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read more :- 50 से अधिक हाथियों की झुंड की तस्वीर आई सामने, थर्मल ड्रोन कैमरा से ली गई तस्वीर 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,440SubscribersSubscribe
Latest News

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया संचालक को गिरफ्तार

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया...

More Articles Like This

- Advertisement -