कोरबा में पहली बार इंटर-स्कूल और ओपन टेनिस बॉल फ्लड लाइट एमजीएम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
नमस्ते कोरबा। मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित “मीना जैन मेमोरियल कप – सीजन 1” क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन 10 जनवरी के रात को समाप्त हुआ। इंटर स्कूल और ओपन टूर्नामेंट दोनों ही प्रतियोगिता का साथ-साथ आयोजन किया गया। जोकि बेहद कम देखने को मिलता है। कोरबा के इतिहास में पहली बार इस तरह के क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसकी चारों ओर चर्चा रही।

घंटाघर ओपन थिएटर में आयोजित हुए सभी मैचेस
जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने आयोजन की तारीफ की। समापन अवसर पर पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मौजूद रहे। जिन्होंने कहा कि ऐसी क्रिकेट प्रतियोगिताओं से अंचल के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। ऐसे आयोजनों को और भी बढ़ावा मिलना चाहिए। इंटर स्कूल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहुंचे थे।
जिन्होंने कहा कि स्कूल स्तर के खिलाड़ियों के लिए इस तरह का टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया है। जो कि काबिले तारीफ है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही हमारा भविष्य हैं। जिन्हें एक भव्य मंच प्रदान कर शहर के ख्यातिल चिकित्सक डॉ प्रिंस जैन ने खेल के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली बार स्कूल स्तर के खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा का जहर ओपन टूर्नामेंट में दिखाने का मौका मिला। 2 से 5 जनवरी तक आयोजित इंटर-स्कूल डिस्ट्रिक्ट लेवल टेनिस बॉल फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि न्यू एरा पब्लिक स्कूल उपविजेता रही।

इसके बाद 6 से 10 जनवरी तक आयोजित ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले एवं बाहर की कई नामी टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में शेरा 11 विजेता बनी। जबकि कोरबा धुरंधर उपविजेता रही। विजेता टीम को ₹1,00,000 एवं उपविजेता को ₹50,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
सेमी फाइनल मैच हारने वाली बालको प्रीमियम टीम को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए ₹11000 का नगद पुरस्कार दिया गया।
इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि सभी मुकाबले बड़े स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट की तर्ज पर आयोजित किए गए। प्रत्येक मैच का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण, लाइव कमेंट्री, थर्ड अंपायर कॉल, रिव्यू सिस्टम एवं रीप्ले जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहीं। जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
ओपन टूर्नामेंट में न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से भी खिलाड़ी मैच फीस लेकर इस टूर्नामेंट को खेलने पहुंचे। जिनके द्वारा किए गए बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कड़ाके की ठंड में रविवार की रात लगभग 12:30 बजे तक घंटाघर का स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर रहा।
पूरे आयोजन के दौरान शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं खेलप्रेमियों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। आयोजन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, दर्शकों, प्रायोजकों, मीडिया एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Read more :- कोरबा,चांपा मुख्य मार्ग पर हादसे को न्योता, ओवरब्रिज पर उखड़ा स्ट्रीट लाइट खंभा बना जानलेवा







