सीएसईबी चौक पर मंत्री लखन लाल देवांगन के पोस्टर फाड़ने से बवाल,मारपीट और हंगामे के बाद FIR दर्ज
नमस्ते कोरबा : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के स्वागत पोस्टरों को लेकर शहर में विवाद खड़ा हो गया। सोमवार रात सीएसईबी चौक पर लगे मंत्री के पोस्टर को एक युवक ने डंडे से फाड़ दिया,घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवक को घेर लिया। कारण पूछने पर युवक कुतर्क करने लगा। इस पर कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी। खुद को बचाने के लिए युवक पास ही स्थित एक धार्मिक परिसर में भाग गया।
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह माहौल को नियंत्रित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि पोस्टर फाड़ने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अजगर ने निगली दो मुर्गियां,एक को मारकर छोड़ा , जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू