विशाल की अगुवाई में युकां प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी का जोशीला स्वागत
नमस्ते कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया का रविवार को कोरबा जिला प्रवास हुआ। वह केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने के संबंध में जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाते हुए मनरेगा का नाम से छेड़छाड़ करने पर तीखी आपत्ति जाहिर की गई।
इसके पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोरबा पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया का टीपी नगर चौक पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव विशाल सिंह राजपूत की अगुवाई में भव्य और जोशीला स्वागत किया गया। यहां से स्वागत के पश्चात गगनभेदी नारे लगाते हुए बाइक रैली के माध्यम से इन्हें जिला कांग्रेस कार्यालय तक ले जाया गया।
जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत आकाश शर्मा एवं अमित पठानिया के साथ विशाल सिंह ने चाम्पा में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। स्वागत कार्यक्रम में विशाल सिंह राजपूत के साथ आशीष बंजारे, मनोज मनहर, रिंकू, महेंद्र, कृष्णा, सोमू, सोनू, विनय पाल, शुभम, अंकित सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई औऱ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Read more :- कोरबा में पहली बार इंटर-स्कूल और ओपन टेनिस बॉल फ्लड लाइट एमजीएम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट







