स्पेशल थर्मल ड्रोन कैमरा से होगी हाथियों की निगरानी,पुणे से कोरबा आई स्पेशल टेक्निकल टीम
नमस्ते कोरबा : कोरबा के कटघोरा वन परिक्षेत्र में हाथियों की लगातार गतिविधियां बनी हुई है, हाथियों के द्वारा किसानों के खड़ी फसलों को जहां नुकसान पहुंचाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जनहानि की भी आशंका बनी रहती है, जिसे देखते हुए कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने हाथियों की निगरानी स्पेशल थर्मल ड्रोन कैमरा से करने का निर्णय लिया है,जिसके लिए पुणे से स्पेशल टेक्निकल टीम आई हुई है,
आपको बता दें कि थर्मल ड्रोन कैमरा अधिक ऊंचाई तथा लंबे समय तक हवा में उड़ सकता है, ड्रोन कैमरा टेस्टिंग कटघोरा डीएफओ के सामने की गई अगर सब कुछ सही रहा तो जल्दी विभाग इन ड्रोन कैमरा की खरीदी करेगा, बता दें कि कटघोरा वन मंडल में 60 से अधिक हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिसकी निगरानी करना विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है,
Read more :- *उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बालकोनगर जोन के विभिन्न वार्डों में 77 लाख के विकास कार्यों की रखी आधारशीला*
*जुराली में राजस्व विभाग द्वारा भूमि का सीमांकन कर की गई मार्किंग*