अर्धनिर्मित मल्टिप्लेक्स के पास पिकअप में लोड कर ले गए बिजली का खम्भा,वीडियो वायरल
नमस्ते कोरबा :- त्योहारी सीजन में जब शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के दावे किए जा रहे हैं, तभी चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। रविवार रात अर्धनिर्मित मल्टिप्लेक्स के पास सड़क किनारे रखे बिजली के खम्भों में से एक को चोरों ने कटर मशीन से काटा और पिकअप वाहन में लोड कर फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस की सख्त सुरक्षा के दावों पर उठे सवाल, कबाड़ी नेटवर्क पर टेढ़ी नजर या फिर…?
वीडियो में साफ दिख रहा है कि करीब चार-पांच लोग पिकअप से उतरकर आराम से खम्भा काटते हैं और लादकर चलते बनते हैं। खास बात यह कि वारदात तब हुई जब सड़क पर लोगों और वाहनों की आवाजाही लगातार बनी हुई थी। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पावरहाउस चौक पर जवानों की तैनाती रहती है, मगर घटना के समय उनकी मौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं।
कबाड़ माफिया बेखौफ
यह घटना बताती है कि कबाड़ी और लोहा चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब सरेआम वारदात करने से भी नहीं डर रहे। इससे पहले भी निगम की रेलिंग से लेकर सौंदर्यीकरण में लगे लोहे तक की चोरी होती रही है। पुलिस ने कई बार कबाड़ में वाहनों को काटकर बेचने वाले गिरोह पकड़े हैं, लेकिन फिर भी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं।
पुलिस की कार्रवाई पर संशय
कोतवाली समेत अन्य थानों में हाल के दिनों में बाइक चोरी की शिकायतें लगातार दर्ज हो रही हैं। कई वाहन अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं। लोगों का कहना है कि चोरी की वारदातें बढ़ने के पीछे थाना-चौकी स्तर पर मिलीभगत भी एक कारण है। आरोप है कि मैदानी अमले के कुछ कर्मचारी ऐसे गिरोहों को संरक्षण देते हैं, जिससे कबाड़ चोरी और नशे का कारोबार फल-फूल रहा है।
अब देखना होगा…
यह देखना दिलचस्प होगा कि बिजली का खम्भा काटकर चुराने वाले बदमाश पुलिस की पकड़ में कब आते हैं और क्या पुलिस इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर पाएगी या फिर हमेशा की तरह एकाध कार्रवाई के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
Read more :- बिजली बिलों की बढ़ोतरी पर युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, बिजली बिल जलाकर जताया विरोध