कोरबा जिले में हो रही भारी बारिश के कारण बड़मार क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई सड़क बही
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश से बड़मार क्षेत्र से कोई गांव को जोड़ने वाली सड़क हो हिस्सों में कट गई है, इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है।
यह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी। हसदेव बांगो बांध का जल स्तर बढ़ गया है। करतला के गेरांव के बांसाझर्रा में स्थित स्टॉपडैम टूट गया है, जिससे 20 साल पुरानी पुलिया बह गई।
बारिश के बाद होगा मरम्मत
गेरांव के बांसाझर्रा में पुलिया बह जाने से यातायात बाधित हो गया है। कार्यपालन अभियंता संतोष नाग के मुताबिक, यह 20 साल पुरानी पुलिया थी। बारिश रुकने के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।
Read more :- कोरबा में बारिश रुकने पर परसाखोला वॉटरफॉल की खूबसूरती हुई मनमोहक,बड़ी संख्या में लोग पहुंचे प्रकृति का दीदार करने