भारत अल्युमिनियम श्रमिक संघ एचएमएस बालकों का विवाद आखिर खत्म,प्रभात डड़सेना बनाये गये महामंत्री
नमस्ते कोरबा : लंबे समय से चल रहे भारत अल्युमिनियम श्रमिक संघ एचएमएस बालकों का विवाद आखिर खत्म हो गया माननीय औद्योगिक न्यायालय रायपुर ने जारी किया आदेश प्रभात डड़सेना एवं विमल सिंह व टीम को आधिकारिक तौर पर घोषित किया, बैरियर कोर्ट का आदेश का पालन करते हुये तत्काल पंजीयक महोदय द्वारा जारी किया फार्म ई प्रभात डड़सेना बनाये गये महामंत्री,विमल सिंह अध्यक्ष सभी सह कर्मी में हर्ष का माहौल बना हुआ है,