जिला अस्पताल जाने वाले मुख्य मार्ग पर गंदा पानी, मरीज और परिजन परेशान
नमस्ते कोरबा :- जिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग पर ट्रॉमा सेंटर के समीप पिछले कई दिनों से अस्पताल से निकला गंदा पानी बह रहा है, जिससे पूरा रास्ता बदबूदार हो गया है। यह हालात मरीजों की परेशानी और भी बढ़ा रहे हैं।
अस्पताल प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों और परिजनों की आवाजाही देखता है। इलाज की उम्मीद में आने वाले लोगों का कहना है कि “हम अस्पताल तो सेहत के लिए आते हैं, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही गंदे पानी और बदबू से गुजरना पड़ता है। यह स्थिति बेहद कष्टदायक है।” स्थानीय नागरिकों ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के पास चल रहे निर्माण कार्य के चलते पानी की निकासी बाधित हो गई है, जिसकी वजह से यह समस्या बनी हुई है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ सकता है।
गंदगी और बदबू से जूझ रहे मरीजों और परिजनों ने जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन से मांग की है कि तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाएं और मरीजों को राहत दिलाई जाए।
कोसाबाड़ी में वेंडिंग जोन विस्तार कार्य मे तेजी,निर्माण में बाधा बन रहे ठेलो को हटाया निगम ने