Tuesday, July 1, 2025

छत्तीसगढ़ का हरा सोना जिसके फल और पत्ते दोनों बन रहे हैं ग्रामीणों के आय का जरिया

Must Read

छत्तीसगढ़ का हरा सोना जिसके फल और पत्ते दोनों बन रहे हैं ग्रामीणों के आय का जरिया

नमस्ते कोरबा  :- जंगल में मिलने वाला तेंदू फल से अनेक प्रकार के फायदे हैं. बताया जाता है कि आदि काल से ऋषि-मुनि जंगल में विचरण कर इस प्राकृतिक फल से अपना जीवन यापन करते थे. इन दिनों बाजार में तेंदू फल पहुंचना शुरू हो गया है. यह फल ग्रामीण अंचल में बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. इसकी बिक्री से अच्छी आमदनी भी हो जाती है.

तेंदू फल जनवरी फरवरी से अप्रैल माह तक पाया जाता है. अभी पेड़ से फल काफी मात्रा में निकल रहे हैं. तेंदू पेड़ से फल और पत्ते का संग्रहण कर बिक्री करने से ग्रामीणों की अच्छी आय हो जाती है. साथ ही इसकी दवाइयां भी बनती हैं, जो विभिन्न प्रकार के रोगों में उपचार के लिए काम आती हैं.

जानकारों का दावा है कि तेंदू पेड़ के छाल की लेप त्वचा के लिए कारगर है. तेंदू पेड़ के फल, छाल, पत्ता और पेड़ से निकलने वाले गोंद का आयुर्वेदिक महत्व है. छाल का काढ़ा उपयोग करने से मुंह संबंधित रोग में जल्द आराम मिलता है. पेड़ से निकलने वाले गोंद जिसे लाशा भी कहते हैं, यह आंखों की रोशनी के लिए उपयोगी है और मोतियाबिंद को ठीक करने के साथ आंखों की रोशनी को बढ़ाता है. तेंदू फल के सेवन से शुगर कंट्रोल में रहता है. साथ ही तेंदू फल का सेवन करने से पेट संबंधित रोग में भी लाभ मिलता है. तेंदू फल का बहुत गुणकारी उपयोगी है. इस प्राकृतिक फल का महत्व को लोग भूलते जा रहे हैं.

तेंदूपत्ता की खेती में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को अव्वल माना जाता है. इन दोनों राज्य में इसे हरा सोना भी कहा जाता है. इस पत्ते का सबसे ज्यादा उपयोग बीड़ी बनने में किया जाता है. पेड़ों से तेंदूपत्ता इकट्ठा करने के बाद इसे सुखाना होता है. इसके बाद इसे स्टोर करना होता है. तेंदूपत्ता को एक जगह रखने के लिए सरकार की तरफ से संग्रहण केंद्र भी बनाए जाते हैं.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में जहां शहरी क्षेत्रों में...

More Articles Like This

- Advertisement -