कोरबा में आज तड़के सीबीआई की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की,मजदूर नेता पर एसईसीएल के मुआवजा वितरण में अनियमितता का आरोप
नमस्ते कोरबा : कोरबा में आज तड़के सीबीआई की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। टीम ने मजदूर नेता और व्यापारी के ठिकानों पर छापा मारा है। मजदूर नेता पर एसईसीएल के मुआवजा वितरण में अनियमितता का आरोप है। इसकी शिकायत के बाद सीबीआई अफसरों ने दोनों जगहों पर दबिश देकर संपत्ति और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोरबा हरदी बाजार के रहने वाले श्यामू (खुशाल) जायसवाल इंटक जिला अध्यक्ष हैं। उक्त नेता के ठिकानों पर 18 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे सीबीआई की टीम ने दबिश दी। जहां टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। इधर दूसरी जगह दीपका में कटघोरा रोड के रहने वाले व्यापारी राजेश जायसवाल के घर व ऑफिस में भी छापा मारा है। जहां भी सुबह से ही टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
एसईसीएल के मुआवजा वितरण में हेराफेरी की गई है। यह आरोप लगने के बाद शिकायत पर सीबीआई ने दबिश दी है। नेता और व्यापारी पर आरोप है कि गलत तरीके से मुआवजा लिया गया है। इतना ही नहीं यह रकम दूसरों को भी दिलाई है। इस दौरान दोनों के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इस मामले में सीबीआई ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
जानकारी मिल रही है कि एसईसीएल खदान क्षेत्र से कई लोग प्रभावित हुए हैं। इन प्रभावितों को मुआवजा वितरण किया गया। इस मुआवजा वितरण में कई गड़बड़ी की शिकायतें की गई हैं। इन्हीं आरोपों के बीच बड़ा आरोप है कि प्रभावित परिवारों को सही तरीके से मुआवजा राशि नहीं दी गई है। आरोप यह भी है कि पात्रों को छोड़ कुछ अपात्रों को भी अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाया गया है।
Read more :- स्पेशल थर्मल ड्रोन कैमरा से होगी हाथियों की निगरानी,पुणे से कोरबा आई स्पेशल टेक्निकल टीम