कोरबा में भाई बहन बने बंटी और बबली,दो दोस्तों से ठगे साढे 4 लाख रुपए
नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले भाई-बहन को दीपका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने कोर्ट में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से साढ़े चार लाख रुपए ठगे थे।प्रार्थी की शिकायत के बाद दीपका पुलिस ने कार्रवाई की है। पकड़ी गई युवती खुद को वकील बताती थी। वह लोगों को अफसरों और नेताओं से ऊंचे संबंधों का धौंस देकर ठगी करती थी ।
दीपका थाना प्रभारी प्रेम चंद साहू ने बताया कि 7 दिसंबर को प्रार्थी संजय दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पीड़ित ने बताया कि सुमन सिंह और उसके भाई जयसिंह ने मिलकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की। उससे और उसके दोस्त से 4 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए।
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दोनों भाई-बहन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।