Black day of Korba – ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कॉन्प्लेक्स में लगी आग पर पाया गया काबू,आगजनी की घटना से भारी तबाही
नमस्ते कोरबा :- संभवतः कोरबा के इतिहास की आगजनी की यह ऐसी घटना है जिसमें करोड़ों के नुकसान के साथ ही आम जनों की जिंदगी भी गई,इस आगजनी की दिल दहला देने वाली भीषण घटना का मंजर भी भयावह था।मौत को मात देने साहेब कलेक्शन ,बैंक के कर्मचारी ग्राहक जिंदगी को दांव पर लगा प्रथम तल से कूदकर जान बचाते नजर आए। इस दौरान कई गम्भीर रूप से घायल भी हो गए।वहीं छत पर पहुंच चुके कुछ लोगों को स्थानीय युवकों ने अदम्य साहस का परिचय देकर सुरक्षित रेस्क्यू कर नवजीवन प्रदान की ।
आगजनी की इस भयंकर त्रासदी से समूचे व्यपारी व जिलेवासी स्तब्ध हैं। कलेक्टर संजीव झा,एसपी उदय किरण ,जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप ,नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
काफी मशक्कत के बाद देर शाम तक आग पर काबू पाया गया लेकिन इस आगजनी की घटना में 3 लोग आज समय ही मौत के मुंह में समा गए एवं कांपलेक्स में स्थित व्यापारियों को जिंदगी भर ना भूलने वाला दर्द इस आगजनी ने दे दिया,अब पूरे कॉन्प्लेक्स में केवल बर्बादी का मंजर दिख रहा है,
आगजनी की घटना में घायल लोगों से मिलने कलेक्टर संजीव झा प्रशासनिक अधिकारियों समेत श्वेता नर्सिंग होम पहुंचे एवं घायलों का हाल-चाल जानते हुए उन्हें इलाज के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है, वहीं दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए श्वेता नर्सिंग होम के संचालकों ने सभी घायलों का निशुल्क उपचार करने का आश्वासन दिया है,