Black day of Korba :- राजस्व मंत्री पहुंचे घटनास्थल पर आगजनी की घटना को बताया अत्यंत कष्टदायक अस्पताल जाकर मिले घायलों से
नमस्ते कोरबा :- पेंड्रा मरवाही दौरे पर गए प्रदेश के राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल दौरा बीच में ही छोड़कर कोरबा पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. राजस्व मंत्री घायलों से मिलने मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एनकेएच और स्वेता नर्सिंग होम भी गए. यहां भर्ती घायलों से उनका कुशल क्षेम जाना. जिन तीन लोगों ने विकराल आग को अपनी जिंदगी समर्पित कर दी ऐसे मृतकों के परिजनों से भी राजस्व मंत्री ने मुलाकात की. जयसिंह अग्रवाल ने इस घटना को अत्यंत कष्टदायक बताया,
कोरबा के हृदय स्थल ट्रांसपोर्ट नगर के मुख्य मार्ग की एक दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई. । जहां दोपहर 1:00 बजे तक सिर्फ रौनक ही रौनक थी उसके बाद वहां आग, धुआं, चीख, सायरन की आवाजऔर प्रभावित व्यापारियों का आर्तनाद सुनाई देने लगा. आग तो बुझ गई लेकिन व्यापारियों और नगर निगम को करोड़ों करोड़ों का नुकसान पहुंचा गई. इसके बाद भी लोगों का हुजूम घटनास्थल पर लगातार बना रहा.
राजस्व मंत्री ने बताया कि मृतकों एवं घायलों को शासन द्वारा निर्धारित उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा दूसरी ओर व्यापारियों के नुकसान का आकलन कर उन्हें भी शासन से मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने पेंड्रा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करने की बात कही है, आगजनी को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रथम दृष्टया आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है जिसके लिए जांच उपरांत दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की बात भी कही है,