Saturday, August 9, 2025

पक्षी द्वारा ध्वजारोहण किए जाने का दावा करने वाला वीडियो,निकला कैमरा एंगल का कमाल. देखें दोनों वीडियो

Must Read

पक्षी द्वारा ध्वजारोहण किए जाने का दावा करने वाला वीडियो,निकला कैमरा एंगल का कमाल. देखें दोनों वीडियो

नमस्ते कोरबा : कैमरा हमें जो कुछ दिखाएं वह सच नहीं होता है का बेहतरीन प्रमाण पिछले दिनों देखें  देखेने मिला, दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म x और अन्य माध्यमों में एक पक्षी द्वारा ध्वजारोहण किए जाने का दावा करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ। कैमरा एंगल में एक कौवा आता हुआ और ध्वजारोहण करता हुआ दिखाई देता है। वीडियो केरल के मल्लपुरम गांव का बताया गया जहां एक आंगनबाड़ी केंद्र में धजारोहण किया जा रहा था,

वीडियो की शुरुआत में शिक्षक नीचे से झंडे से बंधे धागे को खींचते हैं। लेकिन झंडा नहीं खुलता। तभी झंडे के खंभे के पास आता हुआ पक्षी झंडा फहराने में मदद करता है। अब इस कार्यक्रम का एक वीडियो दूसरे कैमरे के एंगल से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है की ध्वजारोहण के समय झंडे के खंभे के बिल्कुल सीध में एक नारियल का पेड़ है, जिस पर आकर पक्षी बैठ जाता है। जैसे ही झंडा ऊपर जाता है पक्षी भी पेड़ से उड़कर चला जाता है, जिसे वीडियो में देखा जा सकता है।

जो वीडियो वायरल है, उसमें कैमरे का एंगल ऐसा बना कि भ्रम फैला. चिड़िया ने पोल पर लगे झंडे को नहीं फहराया, वो पोल के पीछे लगे एक पेड़ पर बैठी थी. जैसे ही झंडा फहरा, वैसे ही वो पेड़ से उड़कर दूर जाती नज़र आई.

ध्वजारोहण का वीडियो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि कई बार सोशल मीडिया में हो रहे वायरल वीडियो के कैमरा हमें जो दिखाएं वह सच नहीं होता, जब तक खुद ना देख ले विश्वास ना करें, और इससे यह भी पता चलता है कि झूठ कितना ही खूबसूरत क्यों ना लगे सच से बड़ा नहीं हो सकता है,

Read more:-भाइयों के हाथ में सजी राखी और माथे पर चमका तिलक,भाई बहन के पवित्र रिश्ते के त्यौहार कि जिले में रही धूम

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

रक्षाबंधन : एक धागा जो अपनों से ज़्यादा अपनों को जोड़ता है,राखी बाँधिए,उम्मीदों से,दुआओं से,अपनापन से

रक्षाबंधन : एक धागा जो अपनों से ज़्यादा अपनों को जोड़ता है,राखी बाँधिए,उम्मीदों से,दुआओं से,अपनापन से नमस्ते कोरबा :- कभी...

More Articles Like This

- Advertisement -