Friday, March 14, 2025

बिजली विभाग का बकाया पहुंचा 85 करोड़, सरकारी विभागों से वसूलने में पैसा छूट रहा बिजली विभाग का पसीना

Must Read

बिजली विभाग का बकाया पहुंचा 85 करोड़, सरकारी विभागों से वसूलने में पैसा छूट रहा बिजली विभाग का पसीना

नमस्ते कोरबा  :- सरकारी विभागों की मनमानी के कारण कोरबा में विद्युत वितरण विभाग का बकाया बिजली का बिल करोड़ों में पहुंच गया है. बकाया राशि की वसूली के लिए विभाग कई दफा नोटिस भी जारी कर चुका है, लेकिन भुगतान नहीं होने की स्थिति में अकेले नगर संभाग में ही बकाया बिजली बिल का आंकड़ा 85 करोड़ पहुंच गया है. बात करें सरकारी विभागों की तो विभाग को अकेले नगर निगम से करीब 1 करोड़ 92 लाख रुपये बतौर बिजली का बिल लेना है. इसी तरह प्रशासन के अन्य विभागों से वितरण कंपनी को करोड़ों की राशि वसूलनी है.

मार्च का महीना शुरू होने के साथ ही कोरबा में वितरण कंपनी पर बकाया बिजली का बिल वसूलने का दबाव बढ़ गया है. वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने के कारण विभाग चाहता है कि सभी बकाएदारों से बकाया बिजली की राशि वसूल ली जाए. विद्युत वितरण विभाग का अकेले नगर संभाग में करीब 85 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. जिसे वसूलने विभाग ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. विभाग के बकायेदारों की सूची में आम जनता के साथ ही सरकारी विभाग भी हैं.

बात करें सरकारी विभागों की तो नगर निगम पर विभाग का 1 करोड़ 92 लाख रुपये बकाया है. महिला व बाल विकास विभाग का साढ़े 15 लाख, वन विभाग का 11 लाख, शिक्षा विभाग का 9 लाख, स्वास्थ्य विभाग का 53 लाख, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का 13 लाख और राजस्व विभाग का 17 लाख 50 हजार रुपये बकाया है. इस तरह अकेले सरकारी विभागों से ही वितरण कंपनी को साढ़े तीन करोड़ रुपये की वसूली करनी है. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बकाया राशि वसूलने के लिए सभी विभागों में पत्राचार किया गया है. इसके बाद भी बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया तो बिजली कनेक्शन काटने की भी कार्यवाही की जाएगी.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -