Wednesday, March 12, 2025

श्रीहित सहचरी सेवा समिति की हुई बैठक,श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 4 जनवरी से

Must Read

श्रीहित सहचरी सेवा समिति की हुई बैठक,श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 4 जनवरी से

नमस्ते कोरबा– श्रीहित सहचरी सेवा समिति रविशंकर शुक्लनगर की बैठक चिल्ड्रन पार्क में आयोजित की गई। इसमें समिति की सदस्यों ने सर्वसहमति से निर्णय लिया कि नए साल के पहले सप्ताह में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जाएगा। सदस्यों ने श्रीमद भागवत कथा की तिथि भी तय कर दी है। 4 जनवरी से कथा शुरू होगी।

समिति की संरक्षक नीरू राय ने बताया कि भागवत कथा की शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ होगी। समापन अवसर पर विशाल भंडारा किया जाएगा। भागवत कथा में भगवताचार्य श्रीधाम वृंदावन के श्रीहित ललित वल्लभ नागाचार्य होंगे।

आयोजन को संपन्न कराने के लिए समिति बनाई गई है। इसकी संरक्षक नीरू राय, अध्यक्ष मंजुलता गुप्ता, उपाध्यक्ष आशा पांडेय, मीना ठाकुर, सचिव अंजना सिंह, सहसचिव निव्या विनायक, कोषाध्यक्ष कविता बरुई, उप कोषाध्यक्ष श्वेता दुबे,

मेघा उपाध्याय, प्रियंका सिन्हा, सांस्कृतिक सचिव भावना स्वर्णकार, सलिका गोयल, मीनू शर्मा, प्रियंका वर्मा, सांस्कृतिक सहसचिव मीरा पांडे, क्रीड़ा सचिव राजश्री पांडे, श्वेता चेट्टी, मीडिया प्रभारी नेहा सिन्हा, सलाहकार किरण सिंह, अनीता राव, अंशु सिंह ,अर्चना सिंह, आशा देवांगन , मीरा , विदिशा बरनवाल ,दिव्यांशी सिंह ,

दमयंती सिंह, गीता , गुड़िया सिंह ,कुसुम , प्रभा नायक, रजनी श्रीवास्तव, आभा प्रसाद, राम उपाध्याय, रीना जायसवाल,रीना, भावना ,श्रद्धा तिवारी, श्रद्धा कुर्मी, सरिता राय ,सपना मिश्रा, सुचित्रा तिवारी ,तान्या सिंह, तुलसी मौर्य ,विनीता सिंह ,योगिता को बनाया गया है।

Read more :- वर्दी की चाह में युवा भटक रहा है राह में,सब इंस्पेक्टर का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,220SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा के इस गांव में पुरानी धारणा के चलते पिछले  150 साल से नहीं मनी होली,क्या है वजह देखें इस खास खबर में 

कोरबा के इस गांव में पुरानी धारणा के चलते पिछले  150 साल से नहीं मनी होली,क्या है वजह देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -