कोरबा के कटघोरा,दर्री,अजगरबहार और कोरबा तहसील के पच्चीस गाँव की जमीन खरीदी विक्री पर रोक
नमस्ते कोरबा : कोरबा से कटघोरा फोर लेन राष्ट्रीय मार्ग 149 B का निर्माण होना है जिसके लिए प्रशासन द्वारा कटघोरा, दर्री, अजगरबहार और कोरबा तहसील के पच्चीस गाँव की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है! जिला प्रशासन और राष्ट्रीय मार्ग के जिम्मेदार अधिकारी अभी तक कोरबा से कटघोरा फोर लेन राष्ट्रीय मार्ग 149B के लिए किस गाँव की कौन- कौन सा खसरा नंबर की कितनी जमीन का हिस्सा अर्जन किया जाना है यह तय नहीं कर पाए हैं और प्रशासन द्वारा प्रभावित गाँव के पूरे जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है,
जिससे पूर्व में जमीन की खरीदी विक्री कर चुके हैं व डायवर्सन जमीन का जिनका कलेक्टर परमिशन मिल चुका है या ऐसे किसान जो अपनी जरूरत की पूर्ति के कारण जमीन बेचना चाहतें हैं वे परेशान हो रहें हैं,और साथ ही रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री में भी कमी दिखाई पड़ रही जिससे शासन को स्टांप और फीस के रूप में मिलने वाली राजस्व में कमी साफ तौर से देखी जा रही है !
Read more :-बुधवारी VIP मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त,कोई हताहत नहीं