राजस्व मंत्री की परिकल्पना साकार,कल मिलने जा रही है कोरबा को अशोक वाटिका उद्यान के रूप में एक महत्वपूर्ण सौगात
नमस्ते कोरबा :- “सपने उनके पूरे होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता. हौसलों से उड़ान होती हैं. इन्हीं पंक्तियों को साकार करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा कोरबा के लिए एक सर्व सुविधा युक्त एवं बृहद उद्यान की परिकल्पना की गई थी जिसकी मांग उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखी जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के अशोक वाटिका के उन्नयन एवं नवनिर्माण के लिए 10 करोड रुपए की लागत स्वीकृत की,
अशोक वाटिका उन्नायन, जीर्णोद्धार व नवनिर्माण कार्य में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए पर्यटन, मनोरंजन व खेलकूद सुविधाएं शामिल की गई हैं। इसके तहत ओपन थियेटर, सिटिंग जोन, रेल ट्रेक, ओपनजिम एरिया, बोटिंग जोन, रिडिंग जोन, वाटरफाल व राक गार्डन, हर्बल गार्डन, कैफेटेरिया, चिल्ड्रन प्ले एरिया, कलरफुल फाउण्टेन, बटरफ्लाई जोन, वाटरबाडी, स्टेप्ड गार्डन, म्यूजिकल फाउण्टेन, रिलेक्सीन एरिया, स्पोर्ट्स जोन साईकिलिंग ट्रेक, फ्लावर जोन, वर्टिकल गार्डन, योगा जोन, फूड जोन, वेंडर जोन व चौपाटी, स्टोन फाउण्टेन, पार्किंग एरिया, लैंड स्केपिंग, लान एरिया, प्लांटेशन, उद्यानिकी, पाम कलस्टर, महिला-पुरूषों के लिए पृथक टायलेट सुविधा, टिकट काउंटर, बाउंड्रीवाल व प्रवेशद्वार समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के समय इस उद्यान में शहर के प्रबुद्धजन, आम नागरिक भ्रमण व योगाभ्यास करने यहां आते हैं। लोगों की इस उद्यान को विकसित करने की बहुप्रतीक्षित मांग थी। उद्यान वन विभाग क्षेत्रांतर्गत आता था और इसका संचालन भी वन विभाग करता है। ऐसी स्थिति में मंत्री पद धारण करने उपरांत जानकारी मिली कि यह क्षेत्र राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है, तब कोरबा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर 10 करोड़ रूपये उद्यान के जीर्णोद्धार एवं विकास के लिए देने की घोषणा कराई गई एवं निश्चित समय सीमा पर इसका निर्माण पूर्ण हो चुका है
कोरबा के लिए ऐतिहासिक सौगात: इस दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा, “राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयास से कोरबा को अशोक वाटिका की ऐतिहासिक सौगात मिली है. जो शहर का एक प्रमुख पर्यटन, मनोरंजन व खेलकूद सुविधाओें से युक्त स्थल बनेगा.