Friday, February 7, 2025

राजस्व मंत्री के द्वारा राखड़ डेम के निरीक्षण पर पाई गई खामियों पर अधिकारियों के पास नहीं था कोई जवाब,15 दिनों में जांच कर अतिरिक्त कलेक्टर सौंपेंगे जवाब  

Must Read

राजस्व मंत्री के द्वारा राखड़ डेम के निरीक्षण पर पाई गई खामियों पर अधिकारियों के पास नहीं था कोई जवाब,15 दिनों में जांच कर अतिरिक्त कलेक्टर सौंपेंगे जवाब

नमस्ते कोरबा  :- औद्योगिक नगरी कोरबा में पावर संयंत्रों की भरमार है जिनसे निकलने वाला राखड़ बड़ी समस्या बनाती जा रही है,राखड़ को खुले मे डंप करने की शिकायतें बढ़ती जा रही है जिससे आम लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है राखड़ की इस समस्या के खिलाफ सूबे के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एक्सन मोड़ में आए, उन्होंने शुक्रवार को संयंत्रों के राखड़ डेम के अलावा डंपिंग एरिया का निरीक्षण किया कई स्थानों पर गंभीर खामियां मिली है,

जिस पर अतिरिक्त कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए गए हैं जिले में राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के संयंत्रों के अलावा बालकों एनटीपीसी और लैंको के पावर प्लांट स्थित है,संयंत्रो से निकलने वाले राखड़ के भंडारण के लिए एश डेम बनाए गए हैं इसके अलावा इन राखड़ बांधो के राख को लो लाइन एरिया में डाले जाने का ठेका कंपनियों को दिया गया है, राखड़ परिवहन वाहनों व भराव में बरती जा रही घोर अनियमितता तथा लोगों के स्वास्थ्य व जनजीवन पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को रोकने राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने शुक्रवार को बालको,लेंको व मानिकपुर खदान का दौरा कर निरीक्षण किया अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने संयंत्रों के राखड़ बांध का निरीक्षण किया जहां कई स्थानों पर खामी मिली वहीं उनके सवालों का जवाब भी अधिकारी नहीं दे पा रहे थे राखड़ बांधो के निरीक्षण के बाद उन्होंने रिस्दी के रिक्त भूमि पर डंपिंग कार्य का जायजा लिया मानिकपुर खदान में राखड़ भराव की स्थिति का निरीक्षण किया जिसमें कम राखड़ भरने की बाते सामने आई इसके अलावा लापरवाही पूर्वक ढंग से राखड़ डंपिंग के मामले में उन्होंने नाराजगी जाहिर की निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री के द्वारा पाई गई खामियो की जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त कलेक्टर को सौपी है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,940SubscribersSubscribe
Latest News

मोर जल मोर माटी ने लाख की खेती के माध्यम से ग्रामीण आय को दिया बढ़ावा

मोर जल मोर माटी ने लाख की खेती के माध्यम से ग्रामीण आय को दिया बढ़ावा नमस्ते कोरबा  । वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -