विशालकाय वृक्ष का एक हिस्सा हुआ धराशाई, दरी रोड की है घटना
नमस्ते कोरबा :- Darri रोड के मुख्य मार्ग में ओवरब्रिज से पहले एक विशालकाय वृक्ष का एक हिस्सा धराशाई होकर सड़क के बीचो बीच आ गया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है,लोगों ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:00 बजे यह वृक्ष गिर गया गनीमत यह रही कि उस समय मार्ग खाली था किसी प्रकार का आवागमन नहीं हो रहा था अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, वृक्ष के नीचे हनुमान जी की प्रतिमा भी रखी हुई है लोग उन्हीं का चमत्कार मान रहे हैं कि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई लोगों का कहना है कि यह मार्ग दिनभर चालू रहता है पास में ही स्कूल एवं कॉलेज भी है जिसमें भी बच्चे आना-जाना करते रहते हैं, लोगों ने वृक्ष गिरने की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक नगर निगम के द्वारा सड़क के बीचो-बीच गिरे वृक्ष को हटाने के लिए कोई पहल नहीं की गई थी,