आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना,महतारी वंदन योजना ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की बढ़ाई टेंशन
नमस्ते कोरबा :- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच-छत्तीसगढ़ से संबद्ध सभी संगठनों के निर्णय अनुसार जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन व सामूहिक अवकाश आंदोलन के तहत स्थानीय तानसेन चौक पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं।
संघ की कोरबा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पहली बार राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार से अपने लिए सरकारी कर्मचारी घोषित करने एवं अन्य मांगों के लिए मैदान में आंगनबाड़ी कर्मी उतरे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, मिनी आंगनबाड़ी एवं क्रेश कार्यकर्ताओं द्वारा धरना उपरांत कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर दिनेश कुमार नाग को ज्ञापन सौंपा गया।
महतारी वंदन योजना ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की बढ़ाई टेंशन
ऑनलाइन पोर्टल पर महतारी वंदन योजना का फॉर्म नहीं भरने वाली आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता और सहायिकाओ को महिला एवं बाल विकास विभाग ने नोटिस थमा दिया है।इधर नोटिस जारी होने के बाद आंगनबाड़ी के कार्यकताएं परेशान हैं। उनका कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र में ही उनका समय गुजर रहा है। कई महिलाएं आधी-अधूरी आवेदन भरकर लेकर आ रही हैं। इसे भी पूरा कराने का दायित्व उन्ही के ऊपर है। शाम को घर लौटने पर इन आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री के लिए कहा जा रहा है। इससे मानसिक रुप से परेशान और विभाग से नाराज हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने पिछली सरकार में भी 40 दिन तक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया था,