Friday, February 14, 2025

अंधेर नगरी चौपट राजा,कोरबा के एक कॉलोनी में 30 वर्षों बाद भी नही पहुंची बिजली,लोगों ने लिया अवैध कनेक्शन,कंपनी को करोड़ों का नुकसान

Must Read

अंधेर नगरी चौपट राजा,कोरबा के एक कॉलोनी में 30 वर्षों बाद भी नही पहुंची बिजली,लोगों ने लिया अवैध कनेक्शन,कंपनी को करोड़ों का नुकसान

नमस्ते कोरबा :- कोरबा में एक कॉलोनी में 30 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। 500 से अधिक घर अवैध बिजली से रौशन हो रहे हैं। चारो तरफ विद्युत तारों का मकड़जाल है। करेंट लगने से तीन लोगो की मौत भी हो चुकीं है लेकिन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। ये रिपोर्ट देखिए।

तंग गालियां और विद्युत तारो का मकड़जाल, ये नजारा किसी ग्रामीण इलाके का नहीं बल्कि निगम निगम क्षेत्र का हिस्सा है। वार्ड क्रमांक –39, कैलाशनगर की आबादी 3000 से अधिक है। इस कॉलोनी में बिजली नहीं पहुंची है। लोगो ने अपनी सुविधा के अनुसार बिजली का अवैध कनेक्शन लिया है। जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है।

करीब 3 दशक पूर्व जब बालको के इस इलाके में बिजली कनेक्टिविटी शुरू हुई। उस दौरान अफसरों ने कैलाश नगर और आजाद नगर को इग्नोर कर दिया। डिमांड के बाद भी विभाग द्वारा बिजली का कनेक्शन नहीं दिया। ऐसे में लोगों ने खुद अवैध तरीके से बांस के जरिए तार खींच लिया है। तार के मकड़जाल के कारण आयदिन शॉर्टशर्किट होता है। करेंट लगने से तीन लोगो की जान भी जा चुकी है लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

सरकार बिजली चोरी रोकने के लिए कई प्रयोग कर रही है। मगर विद्युत विभाग के अफसरों को इसकी कोई परवाह नहीं है। आजादनगर के रहवासियों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी उस दौरान आनन फानन यहां विद्युत पोल स्थापित कर दिया गया। मगर अब तक घरों में कनेक्शन नहीं दिया जा सका है। अधिकारियों की लापरवाही से उत्पादन कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है वहीं लोगों की जान भी खतरे में है।

Read more :- राहगीरों के चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया गया,लेकिन इस पर कब्जा कर दुकान लगाने की मची होड़,क्या कोरबा के नए निगम आयुक्त करेंगे इस पर कार्यवाही

सतरेंगा का गुलाबी ठंड के बीच मनमोहक रंग,बादल स्वयं उतर आए महादेव पर्वत पर,वीडियो में आप भी देखें सतरेंगा की खूबसूरती

भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के चलते फ्यूल बिक्री पर प्रतिबंध

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,000SubscribersSubscribe
Latest News

कोटमर्रा क्षेत्र जनपद सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 01 से राजकुमार ने निकाली जनसंपर्क रैली

कोटमर्रा क्षेत्र जनपद सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 01 से राजकुमार ने निकाली जनसंपर्क रैली नमस्ते कोरबा :- जनपद सदस्य प्रत्याशी...

More Articles Like This

- Advertisement -