अंधेर नगरी चौपट राजा,कोरबा के एक कॉलोनी में 30 वर्षों बाद भी नही पहुंची बिजली,लोगों ने लिया अवैध कनेक्शन,कंपनी को करोड़ों का नुकसान
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में एक कॉलोनी में 30 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। 500 से अधिक घर अवैध बिजली से रौशन हो रहे हैं। चारो तरफ विद्युत तारों का मकड़जाल है। करेंट लगने से तीन लोगो की मौत भी हो चुकीं है लेकिन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। ये रिपोर्ट देखिए।
तंग गालियां और विद्युत तारो का मकड़जाल, ये नजारा किसी ग्रामीण इलाके का नहीं बल्कि निगम निगम क्षेत्र का हिस्सा है। वार्ड क्रमांक –39, कैलाशनगर की आबादी 3000 से अधिक है। इस कॉलोनी में बिजली नहीं पहुंची है। लोगो ने अपनी सुविधा के अनुसार बिजली का अवैध कनेक्शन लिया है। जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है।
करीब 3 दशक पूर्व जब बालको के इस इलाके में बिजली कनेक्टिविटी शुरू हुई। उस दौरान अफसरों ने कैलाश नगर और आजाद नगर को इग्नोर कर दिया। डिमांड के बाद भी विभाग द्वारा बिजली का कनेक्शन नहीं दिया। ऐसे में लोगों ने खुद अवैध तरीके से बांस के जरिए तार खींच लिया है। तार के मकड़जाल के कारण आयदिन शॉर्टशर्किट होता है। करेंट लगने से तीन लोगो की जान भी जा चुकी है लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।
सरकार बिजली चोरी रोकने के लिए कई प्रयोग कर रही है। मगर विद्युत विभाग के अफसरों को इसकी कोई परवाह नहीं है। आजादनगर के रहवासियों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी उस दौरान आनन फानन यहां विद्युत पोल स्थापित कर दिया गया। मगर अब तक घरों में कनेक्शन नहीं दिया जा सका है। अधिकारियों की लापरवाही से उत्पादन कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है वहीं लोगों की जान भी खतरे में है।