प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का आरोप,सभा को लेकर दो समुदाय आमने-सामने,
नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत सुतर्रा गाँव में रविवार दोपहर कथित धर्मांतरण के आरोप को लेकर ईसाई समुदाय और हिन्दू संगठनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। खेत में आयोजित प्रार्थना सभा को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हंगामे में बदल गया जिसके बाद दोनों पक्षों को कटघोरा थाने पहुँचना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुतर्रा गाँव में ईसाई समुदाय द्वारा एक खेत में पंडाल लगाकर प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी, जिसका नेतृत्व पास्टर बजरंग जायसवाल कर रहे थे। इस आयोजन की जानकारी मिलने पर ग्राम सरपंच संतोषी बाई ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के बाद मौके पर पहुँचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा था।
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि पास्टर जायसवाल विशेष रूप से नि:संतान दंपतियों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को निशाना बनाते थे और प्रार्थना के माध्यम से चमत्कारी इलाज का दावा किया जाता था। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियाँ पहले भी की जा चुकी हैं, जिन पर विरोध के बाद संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।
घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग कटघोरा थाने पहुँचे, जहाँ हिन्दू संगठनों ने पास्टर जायसवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर पास्टर बजरंग जायसवाल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जाँच की जा रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। जाँच में जो भी तथ्य सामने आएँगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कोरबा जिले में हाल के समय में धर्मांतरण और धार्मिक गतिविधियों को लेकर कई विवाद सामने आए हैं, जिससे क्षेत्र की धार्मिक संवेदनशीलता को लेकर चिंता बढ़ी है। लगातार बन रहे तनावपूर्ण हालात प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को ऐसी गतिविधियों पर पहले से निगरानी रखनी चाहिए, ताकि सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति न बने। वहीं बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की गतिविधियाँ आगे भी जारी रहीं, तो संगठन की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Read more :- कोरबा में टॉवर पर चढ़ा युवक,टॉवर से कूदने की कोशिश,समझाइश से टली बड़ी अनहोनी
सुभाष चौक पर सड़क पर फैला तेल, आधा दर्जन दोपहिया सवार घायल, वीडियो हुआ वायरल







