Friday, January 30, 2026

*आदिवासियों से अवैध वसूली का आरोप, फिर से आबकारी विभाग के दो अधिकारी घेरे में**विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर से की कड़ी कार्रवाई की मांग*

Must Read

*आदिवासियों से अवैध वसूली का आरोप, फिर से आबकारी विभाग के दो अधिकारी घेरे में**विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर से की कड़ी कार्रवाई की मांग*

नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले में आबकारी विभाग बीते कुछ महीनों से चर्चा में रहे हैं बावजूद इसके विभाग के दो अधिकारियों पर फिर से वनांचल क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने इस मामले को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विधायक फूल सिंह राठिया द्वारा भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि आबकारी विभाग में पदस्थ उप निरीक्षक जया मेहर देवांगन और प्रधान आरक्षक संतोष राठौर द्वारा क्षेत्र के भोले-भाले आदिवासी ग्रामीणों को जेल भेजने का डर दिखाकर अवैध रूप से पैसों की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पैसे नहीं देने पर झूठे प्रकरण दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी जाती है।

*श्यांग थाना क्षेत्र अंतर्गत बरपाली गांव में विवाद, सरपंच पर भी मामला दर्ज*

पत्र में यह भी उल्लेख है कि कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत बरपाली में ग्रामीणों और आबकारी विभाग के बीच विवाद की स्थिति बनी थी। इस दौरान आबकारी विभाग ने गरीब आदिवासी ग्रामीणों और ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ श्यांग थाना में शिकायत दर्ज कराई। विधायक का कहना है कि यह कार्रवाई दबाव बनाने और भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से की गई है।

*“कानून का डर नहीं, पद का दुरुपयोग”*

विधायक फूलसिंह राठिया ने आरोप लगाया है कि संबंधित अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और उन्हें कानून का कोई भय नहीं है। उन्होंने पूरे मामले को गंभीर बताते हुए प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।

*प्रशासन पर टिकी निगाहें*

अब इस मामले में जिला प्रशासन की भूमिका अहम मानी जा रही है। यदि निष्पक्ष जांच होती है तो आदिवासी क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही कथित अवैध वसूली की परतें खुल सकती हैं।

Read more :- *विधवा महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला: 5 दिन में कार्रवाई नहीं तो आंदोलन – महिला कांग्रेस..*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,430SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

यातायात सुरक्षा का संदेश लेकर सड़क पर उतरे PG महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश

यातायात सुरक्षा का संदेश लेकर सड़क पर उतरे PG महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों...

More Articles Like This

- Advertisement -