Monday, March 17, 2025

आज नाम वापसी के बाद तस्वीर होगी साफ,कौन छोड़ेगा मैदान,कौन डटा रहेगा,महापौर के 12 प्रत्याशी,कांग्रेस भाजपा में कड़ी टक्कर

Must Read

आज नाम वापसी के बाद तस्वीर होगी साफ,कौन छोड़ेगा मैदान,कौन डटा रहेगा,महापौर के 12 प्रत्याशी,कांग्रेस भाजपा में कड़ी टक्कर

नमस्ते कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में कौन मैदान छोड़ेगा और कौन डटा रहेगा इसका फैसला नाम वापसी के साथ हो जाएगा। 31 जनवरी को नाम वापसी होनी है।नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूरा कर लिया है।

बुधवार को कोरबा के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अभ्यर्थियों के द्वारा दायर किए गए पर्चे की जांच की गई। इस दौरान प्रत्याशी के अलावा उनके प्रस्तावक और समर्थक भी मौजूद थे। महापौर के लिए 12 और शहर के 67 वार्डों में पार्षद के लिए 314 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र एनओसी नहीं होने के कारण निरस्त किया गया है। दोनों पार्षद पद के प्रत्याशी थे।

नगरीय निकाय चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। निकाय चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। भाजपा ने कोरबा नगर निगम के लिए संजू देवी राजपूत को महापौर का प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने उषा तिवारी पर दांव लगाया है। दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।

बसपा के नाम से नंदिनी साहू और गुंजा मानिकपुरी ने महापौर पद के लिए पर्चा भरा है। आम आदमी पार्टी ने लखनी साहू को चुनाव मैदान में उतारा है। सभी नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद में चुनाव होंगे। इसके लिए प्रक्रिया शुरू की गई है।

कोरबा नगर निगम, नगर पालिका परिषद कटघोरा, बांकीमोंगरा दीपका और नगर पंचायत पाली व छुरीकला में मतदान 11 फरवरी मंगलवार को होना है। इसके पहले राज्य निर्वाचन आयोग प्रक्रिया को पूरी करने में लगा हुआ है। नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 22 जनवरी को शुरू हुई थी। इसी तिथि से उम्मीदवारों से नामांकन पत्र जमा कराए जा रहे थे। नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की आखिरी तिथि 28 जनवरी मंगलवार निर्धारित की गई थी। यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग ने पूरी कर ली है। आवेदन पत्रों की जांच के बाद उमीदवार 31 जनवरी को अपना नाम वापस ले सकेंगे।

महापौर पद के लिए इन्होंने भरा नामांकन

संजू देवी राजपूत

उषा तिवारी

लखनी साहू

संजना पांडेय

हेमा चौहान

प्रीति अग्रवाल

सुमन अग्रवाल

गुंजा मानिकपुरी

ममता चौहान

सरोज यादव

मालती किन्नर

नंदिनी साहू

Read more :- *आम नागरिक भी जान सकते हैं ईवीएम के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया को*

महाराणा प्रताप नगर में कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी महंत का जनसपंर्क,वार्डवसियों का मिल रहा जबदस्त समर्थन

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,240SubscribersSubscribe
Latest News

पार्षदों ने खोला मोर्चा, हितानंद अग्रवाल और बद्री के ख़िलाफ़ एफआईआर की माँग

पार्षदों ने खोला मोर्चा, हितानंद अग्रवाल और बद्री के ख़िलाफ़ एफआईआर की माँग नमस्ते कोरबा :- भाजपा में व्याप्त अंतर्कलह...

More Articles Like This

- Advertisement -