Friday, March 14, 2025

अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष पद के तगड़े खिलाड़ी के रूप में अब्दुल रहमान ने संभाला मैदान

Must Read

अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष पद के तगड़े खिलाड़ी के रूप में अब्दुल रहमान ने संभाला मैदान

नमस्ते कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सभी पदों पर अधिकृत प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के साथ मैदान के महारथी मोर्चे पर आ गए हैं। अध्यक्ष के सबसे प्रतिष्ठित पद की बात करें तो चार खिलाड़ियों ने ताल ठोकी है। कद्दावर उम्मीदवार के रूप में चुनौती पेश कर रहे अधिवक्ता अब्दुल रहमान अध्यक्ष की चेयर पर कब्जा करने की रेस में सबसे चैलेंजिंग चेहरा नजर आ रहे हैं।

अधिवक्ता संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी गोपी कौशिक ने द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2024-26 के लिए नामांकन फार्म की जांच पश्चात पात्र प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन आज कर दिया। इसके अनुसार अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार अब्दुल रहमान, धनेश कुमार सिंह, गणेश कुलदीप, सुधीर कुमार निगम चुनाव मैदान में उतरे हैं।

इसी तरह उपाध्यक्ष वरिष्ठ (पुरुष) के लिए अनीश कुमार सक्सेना, बद्री प्रसाद मोदी, नरेश कुमार साहू और संदीप प्रजापति के बीच मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष कनिष्ठ (महिला) के लिए राजेश्वरी राठौर, शिव कुमारी कंवर, उत्तर राठौर मैदान में है।

सचिव पद पर नूतन सिंह ठाकुर, प्रशांत कुमार धुर्य, रघुनंदन सिंह ठाकुर और सुनील यादव के बीच चुनावी रण में घमासान देखने को मिलेगा। सहसचिव पद पर बालक राम बरेठ, नंदकिशोर पासवान, राजू कुमार देवांगन मैदान में है।

कोषाध्यक्ष पद के लिए सौरभ अग्रवाल, अमरनाथ कौशिक, सुनील कुमार सोनवानी के मध्य, ग्रंथालय सचिव पद के लिए कमलेश कुमार श्रीवास, क्रांति कुमार श्रीवास, राजकुमार यादव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद के लिए लक्ष्मण प्रसाद पटेल व सुरेश कुमार महंत के बीच मुकाब होगा।

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अब्दुल नफीस खान, छतराम साहू, ज्योति वर्मा, खेमलाल किशोर, प्रवीण कुमार राठौर, रामेश्वर सिंह कंवर, रीता पुलस्त, रोमेश सिंह ठाकुर व शिल्पा दांडेकर चेन्ने समेत कुल नौ लोग मैदान में है।

मेरी टीम ही मेरी ताकत है, जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया : रहमान

एक मजबूत और चैलेंजिंग कैंडीडेट के रूप में अध्यक्ष पद हासिल मैदान में उतरे अधिवक्ता अब्दुल रहमान का कहना है कि उनके समर्थकों की टीम ही उनकी ताकत है जो उन्हें जीत की दहलीज पर ले जाने कड़ी मेहनत कर रही है।

उन्होंने मुझपर जो भरोसा जताया है, वही चुनाव में जीत की कूंजी बनेगी। रहमान ने कहा कि जिस भरोसे के साथ मुझे समर्थन दिया जा रहा है, उसका सम्मान करते हुए उसे कायम रखने की जिम्मेदारी भी अब मेरी है और मेरा संकल्प है कि मैं इस पर पूरी तरह खरा उतरकर दिखाऊंगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -