Friday, November 22, 2024

अधिवक्ता संघ चुनाव में प्रचार अभियान तेज,अध्यक्ष प्रत्याशी अब्दुल रहमान के पसंदीदा फेस पर अधिवक्ता साथियों में गजब का क्रेज

Must Read

अधिवक्ता संघ चुनाव में प्रचार अभियान तेज,अध्यक्ष प्रत्याशी अब्दुल रहमान के पसंदीदा फेस पर अधिवक्ता साथियों में गजब का क्रेज

नमस्ते कोरबा। जैसे जैसे पोलिंग की डेट करीब आ रही है, जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के चुनाव में प्रतिस्पर्धियों के बीच प्रचार अभियान भी तेज हो चला है। दूसरी ओर चुनाव मैदान में अध्यक्ष फेम अब्दुल रहमान के सर्वमान्य और सबसे पसंदीदा फेस को लेकर अधिवक्ता साथियों में गजब का क्रेज दिखाई दे रहा है। वैसे तो मतदान 7 अप्रैल को होना है पर मौजूदा स्थिति में अधिवक्ता अब्दुल रहमान की छवि और प्रभाव के आगे प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों की उम्मीद भी पांच दिन पहले ही टूटती महसूस की जा सकती है।

जिला अधिवक्ता संघ कोरबा का चुनाव 5 दिन शेष रह गया है। मतदान के लिए 7 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है जबकि नतीजे 8 अप्रैल को जारी होंगे। उसके पहले बात करें, चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की, तो अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने भले ही जीतोड़ कोशिशें हो रही, पर अध्यक्ष पद को लेकर जिला संघ के हर अधिवक्ता साथी की खास नजर टिकी हुई है। अध्यक्ष की इस रेस में सबसे आगे चल रहे प्रत्याशी अब्दुल रहमान को

अधिवक्ता साथियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उनके समर्थकों की बढ़ती संख्या से स्पष्ट होता है कि वे अधिवक्ताओं की पहली पसंद बनकर पेश हुए हैं।

जो संकल्प लिया, वह पूरा भी कर के दिखाएंगे : रहमान

अध्यक्ष प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने कहा कि जो संकल्प उन्होंने लिया है, वह पूरा भी कर के दिखाएंगे। उनके घोषणा पत्र में अधिवक्ता साथियों के स्वयं के आशियाने का सपना, बच्चों की उत्तम शिक्षा समेत विभिन्न बुनियादी सुविधाएं धरातल पर लाने का संकल्प शामिल है। अध्यक्ष उम्मीदवार अब्दुल रहमान ने अपने अधिवक्ता साथियों के बेहतर कल की सभी जरुरी जुगत का संकल्प लिया है।

इनमें अधिवक्ता साथियों के लिए स्वयं का घर बनाने रियायती दर पर आवासीय भूखंड, बच्चों को रियायती फीस पर अच्छे स्कूल में दाखिला और किसी अप्रिय वजह से गुजर जाने के बाद उनके परिवार के लिए हर संभव सहयोग और खासकर नवीन अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने पंजीयन से दो साल तक प्रतिमाह 3000 रूपए के सहयोग समेत अधिवक्ता अब्दुल रहमान ने कुल दस घोषणाएं शामिल हैं।

घोषणा पत्र पर एक नजर

1. *आवासहीन अधिवक्ताओं को रियायती दरों पर भूखंड आबंटित करवाना।

 

2. *अधिवक्ता एवं उनके परिजनों हेतु मृत्यु बीमा के साथ स्वास्थ्य बीमा का लाभ।

 

3. *प्रत्येक नवीन पंजीकृत अधिवक्ता को रु. 3000/- मासिक सहायता राशि बार में पंजीयन से दो साल तक दिया जायेगा।

 

4. *प्रत्येक समरी ट्रायल मामले में वकालत नामा की अनिवार्यता रहेगी। प्राकृतिक आपदा के मामलों में वकील की अनिवार्यता, रजिस्ट्री पंजीयन में वकील की अनिवार्यता।

 

5. *अधिवक्ता भवन के भीतर टाइपिंग, फोटो कॉपी मशीन रेस्टोरेंट के लिये दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को प्राथमिकता अन्यथा की स्थिति में संघ से जुड़े अधिवक्ता के परिवार को आबंटन, दिवंगत अधिवक्ता के परिवार को रोजगार का साधन उपलब्ध करवाया जायेगा।

 

6. *संघ की लाइब्रेरी में संसोधित अधिनियम, लेटेस्ट जजमेंट, उपलब्ध करवाया जायेगा साथ ही ऑनलाइन न्याय दृष्टांत का पैकेज लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाया जायेगा, प्रत्येक दैनिक समाचार पत्र लाइब्रेरी में निशुल्क उपलब्ध।

 

7. *हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट से जजेस एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं को आमंत्रित कर सेमिनार/ ट्रेनिंग कार्यक्रम करवाया जायेगा, जिससे हमारे संघ की कीर्ति दूर दूर तक फैलेगी।

 

8. *अधिवक्ताओं की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा अनुशासन समिति का गठन किया जायेगा। किसी भी अधिवक्ता के विरुद्ध बगैर संघ को सूचना दिये प्रथम सूचना रिपोर्ट (प्राथमिकी) दर्ज ना हो इसकी व्यवस्था की रहेगी।

 

9. *भ्रष्टाचार निवारण समिति का गठन किया जायेगा जिससे राजस्व विभाग में अधिकारी/बाबू अधिवक्ता को परेशान ना कर सकें।

10. *अधिवक्ताओं के बच्चों हेतु स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर रियायती दरों पर प्रवेश।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,490SubscribersSubscribe
Latest News

*उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की नेतृत्व में कोरबा शहर ने पकड़ी विकास की रफ्तार, 45 लाख के कार्यों की रखी नींव* 

*उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की नेतृत्व में कोरबा शहर ने पकड़ी विकास की रफ्तार, 45 लाख के कार्यों...

More Articles Like This

- Advertisement -