*गाजे बाजे एवं जन समर्थन के साथ निकली जनपद सदस्य प्रत्याशी राजकुमार की आशीर्वाद रैली*
नमस्ते कोरबा : जनपद पंचायत पोड़ी के जनपद क्षेत्र पसान के जनपद सदस्य हेतु प्रत्याशी राजकुमार के द्वारा जनता एवं देवता से आशीर्वाद लेकर नामांकन रैली निकाली जिसमें तीनों पंचायतों के सैकड़ों जनमानस आकर राजकुमार के साथ, देवता हनुमान जी, मतीन दाई गांव गोसाई मतीन दाई, महादेव बूढ़ा देव सभी देवता के आशीर्वाद लेकर नामांकन हुआ
राजकुमार की नामांकन रैली में सभी वर्गों के समाज प्रमुख का विशेष आशीर्वाद प्रदान हुआ तथा सभी धर्मों के लोगों को उनकी नामांकन रैली में देखा गया हिन्दू समाज के सभी लोग मुस्लिम समाज, क्रिश्चन समाज के लोग उपस्थित रहे हैं सभी प्रमुख राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता उनकी रैली में देखने को मिले राजकुमार के आशीर्वाद रैली को देखते हुए ये आकलन लगाया जा रहा है कि इस बार बदलाव का माहौल निर्मित हो रहा है,