कटघोरा में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर, कार पलटी,CCTV फुटेज वायरल
नमस्ते कोरबा :- थाना क्षेत्र के कारखाना एरिया में गुरुवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार मारुति ऑल्टो K-10 कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार अनियंत्रित होकर सड़क पर दो बार पलटी खा गई। पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार कार अचानक सामने से गुजर रही बाइक से टकरा जाती है। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया।
हादसे में बाइक सवार युवक की पहचान मोहनपुर निवासी के रूप में हुई है। वहीं, कार में सवार महिला समेत तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह हादसा हो गया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कारखाना एरिया में रफ्तार पर रोक लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर और सख्त निगरानी की मांग की है। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के चलते इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
Read more :- कटघोरा के कसनिया में 10 हजार की सुपारी पर गोलीकांड,शूटर समेत तीन धरे गए, देशी कट्टा और बाइक जब्त
Korba breaking : तिलकेजा में उपद्रवियों का तांडव, इक्को वाहन व दो बाइक को आग के हवाले