कोरबा में नगर सैनिक का आत्महत्या प्रयास,सुसाइड नोट में अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप
नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में नगर सेना के एक जवान द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार नगर सैनिक संतोष पटेल ने बर्खास्तगी से आहत होकर जहर सेवन कर लिया। घटना के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई। अस्पताल में घटना के बाद बड़ी संख्या में नगर सैनिकों की भीड़ जमा हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
बताया जा रहा है कि पीड़ित नगर सैनिक संतोष पटेल के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें उन्होंने डिविजनल कमांडेंट एवं कोरबा कमांडेंट पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही जिला सेनानी के खिलाफ महिला नगर सैनिकों द्वारा विशाखा समिति में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर पहले से ही सवाल खड़े हो रहे थे। ऐसे में यह घटना प्रशासनिक व्यवस्था और आंतरिक विवादों को लेकर कई अहम प्रश्न खड़े कर रही है।
Read more :- गांधी चौक में गणतंत्र दिवस पर पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण, दिवंगतआरक्षक की पत्नी का हुआ सम्मान







