सड़क पार करके दिखा हाथियों का दल, खेतों की फसल बर्बाद करने के बाद पहाड़ी इलाके का किया रुख
नमस्ते कोरबा :- कटघोरा वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत केंदई रेंज के जटगा रोड से हाथियों का दल सड़क पार करते दिखा, जानकारी के मुताबिक इलाके में अभी भी 50 हाथियों का झुंड मौजूद है जो रात भर खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर रहा है,
इस दौरान चार हाथियों को सड़क पार कर पहाड़ों की तरफ रुख करते देखा गया. हाथियों की निगरानी वन अमला लगातार कर रहा है और मुनादी कर लोगों को हाथियों के प्रति सचेत कर रहा है ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो.