Sunday, August 10, 2025

प्रशासन की अनदेखी से एसईसीएल में हरे भरे पेड़ों को काटकर किया जा रहा है अतिक्रमण कार्यवाही ना होने से व्यथित होकर पार्षद ने दी अनशन की चेतावनी

Must Read

नमस्ते कोरबासाउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत हेलीपैड के पास की नर्सरी के दोनों तरफ अब अतिक्रमण धड़ल्ले से शुरू हो गया है। बार-बार सूचना देने के बावजूद इस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। नेहरू नगर वार्ड के पार्षद ने इसे लेकर 1 सप्ताह के बाद जिला कार्यालय के सामने अनशन करने की चेतावनी दी है।

कोरबा के अनेक ग्रीन बेल्ट के सामने इसी प्रकार की समस्या बनी हुई है , जहां पर जमीन को हथियाने के लिए प्रतिस्पर्धा का बना हुआ है। पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के लिए पिछले वर्षों में ऐसे स्थानों पर पौधे लगाए गए थे जो अब विकसित होने के साथ ऑक्सीजन देने का काम कर रहे हैं। हैरत की बात यह है कि ऐसे क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई के साथ अवैध कब्जा का दौर शुरू हो गया है। इस काम को करने के लिए कई प्रकार के तौर-तरीके अपनाए जा रहे हैं। नेहरू नगर वार्ड के पार्षद की शिकायत पर दो मौकों पर सरकारी अमले ने यहां पर कार्रवाई की लेकिन जिसके बाद स्थिति ढाक के तीन पात वाली हो गई। इसलिए एक बार फिर से पार्षद शैलेंद्र सिंह ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह के भीतर अगर ऐसे सभी अवैध कब्जों को यहां से हटाया नहीं गया तो जिला कार्यालय के सामने अनशन किया जाएगा।पार्षद ने इस बात पर भी अंदेशा जताया है कि अगर लापरवाही का क्रम ऐसे ही जारी रहा तो आने वाले दिनों में कोरबा में सरकारी संपत्ति को भी लोग हड़प सकते हैं,

याद रखना होगा कि कुछ दिनों पहले ही एसईसीएल नर्सरी क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वाले लोगों ने कार्रवाई करने के लिए पहुंची टीम के साथ मारपीट की थी। इस सिलसिले में कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। कहां जा रहा है कि जमीन हथियाने का पूरा खेल माफियाओं की आड़ में हो रहा है। देखना होगा कि इस खेल को रोकने के लिए क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं ।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,910SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कटघोरा में 46 हाथियों का आतंक, बाझीबन में 30 किसानों की फसल बर्बाद

कटघोरा में 46 हाथियों का आतंक, बाझीबन में 30 किसानों की फसल बर्बाद नमस्ते कोरबा : कोरबा ज़िले के कटघोरा...

More Articles Like This

- Advertisement -