Thursday, October 16, 2025

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस के जवानो को राखी बांधकर मनाया रक्षा बंधन पर्व*

Must Read

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा नगर के कार्यकर्ताओं ने सावन पूर्णिमा मास के पावन पर्व भाई- बहनों के असीम स्नेह,प्रेम, रक्षा के संकल्प पर्व पर विद्यार्थी परिषद के छात्रा बहनों द्वारा हमारे राष्ट्र ,समाज की सेवा में लगे पुलिस जवानों को रक्षा बंधन पर्व पर राखी पहनाई गयी जिसमे सर्वप्रथम कोतवाली थाना परिसर में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू जी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा CSEB चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा एवं यातायात जवानों को राखी बांधी गयी ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघ चालक भैया किशोर बुटालिया जी को बहनों ने राखी बांधी, जिला कोतवाली में उपस्थित पुलिस जवानों को राखी बांध राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए वचन प्राप्त कर आशीवार्द लिया।
कोरबा जिले के कोतवाली थाना में एक मामले को लेकर पहुंचे पुलिस डॉग बाघा व उसके ट्रेनर सुनील कुमार को बहन सब इंस्पेक्टर भावना खंडारे व उपस्थित एबीवीपी छात्र संघ की बहनों ने पुलिस डॉग बाघा व ट्रेनर सुनील कुमार को राखी के रक्षा सूत्र में बांधते हुए बहनों की रक्षा का संकल्प लिया इस दौरान पुलिस डॉग बाघा बड़े ही शांत मन से बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाता रहा ।
नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने ABVP कार्यकर्ता बहनो को वचन दिया की हमारे पुलिस के जवान हर संभव मदद के लिए आप सबके साथ रहेगी और सबकी रक्षा के लिए तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए बहन मनीषा सोनी ( नगर सह मंत्री ) ने कहा कि आज के इस पावन अवसर पर हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हम अपने राष्ट्र और समाज के सच्चे सेवको को सम्मान करने का अवसर मिला और हम सभी इनके मार्गदर्शन में समाज और देश को एक नई ऊर्जा के साथ राष्ट्रोदय करेंगे यह सभी विद्यार्थी परिषद के छात्राओं का वचन है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा नगर के प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सरकारी खर्च पर हुआ आयोजन पर मंच बना भाजपा का, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निगम से मांगा रामलीला-दशहरा मेला का पूरा...

सरकारी खर्च पर हुआ आयोजन पर मंच बना भाजपा का, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निगम से...

More Articles Like This

- Advertisement -