
नमस्ते कोरबा :-: जिले में आज हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है हमारी भारतीय परम्पराओ का कोई न कोई ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व होता है जिनमें राखी का त्यौहार भी प्रमुख है, इस बार राखी के दिन भद्रा नहीं है। इस दिन बहन अपने भाई की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना के लिए उन्हें रक्षा सूत्र बांधती हैं जिसे राखी कहा जाता है। साथ ही बहन अपने भाई की आरती उतारती है, माथे पर तिलक लगाती है और मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा करती है। बदले में भाई अपनी बहन को तोहफा देते हैं।

रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है सुबह से ही बच्चे तैयार होकर त्यौहार मना रहे हैंगत वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से राखी का त्यौहार फीका रहा था परंतु इस बार प्रशासन के द्वारा छूट मिलने पर बाजारों में भी राखी की रौनक दिखी
