Monday, December 29, 2025

*रोटरी क्लब ने लोगों को उपलब्ध कराएं कपडे़ के बने थैले*

Must Read

कोरबा 19 अगस्त 2021 -नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा चलाए जा रहे ’’ प्लास्टिक फ्री कोरबा ’’ अभियान में बुधवार को अपनी सहभागिता देते हुए रोटरी क्लब कोरबा ने बुधवारी बाजार में कपड़े के बने थैले आमलोगों को उपलब्ध कराएं तथा उनसे आग्रह किया कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग न करें, उसके स्थान पर इन थैलों को उपयोग में लाएं।
      यहां उल्लेखनीय है कि आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोरबा शहर को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त कराने हेतु ’’ प्लास्टिक फ्री कोरबा ’’ का अभियान विगत दो माह से चलाया जा रहा है। इस मुहिम में एक ओर जहांॅ निगम का मैदानी अमला दुकानदारों, व्यवसायियों व आमनागरिकों को प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले  दुष्प्रभावों के प्रति लगातार जागरूक करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों, फल-सब्जी विक्रेताओं, स्वल्पाहारगृहों व अन्य उपयोगकर्ताओं पर अर्थदण्ड लगा रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम कोरबा की पहल पर स्वयंसेवी संगठन भी इस अभियान में अपना सहयोग देने आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में रोटरी क्लब कोरबा द्वारा कपड़े के बने थैले छोटे दुकानदारों व आमनागरिकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बुधवार को रोटरी क्लब ने नगर निगम के सहयोग से बुधवारी बाजार कोरबा में कैम्प लगाया तथा सब्जी-फल विक्रेताओं व खरीददारी करने बाजार पहुंचे आम लोगों को कपडे़ के बने थैले उपलब्ध कराएं एवं उनसे अपील की कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग न कर इन थैलों का उपयोग करें तथा कोरबा को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त करने में अपना सहयोग दें।            
        बुधवार को बुधवारी बाजार कोरबा में लगाए गए कैम्प के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल,  निगम के स्वच्छता विभाग के अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, रोटरी क्लब के पदाधिकारीगण मनीष अग्रवाल, पारस जैन, संजय अग्रवाल, सतनाम मल्होत्रा, महेन्द्र चौपड़ा, आशीष अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपना सहयोग दिया।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -