नमस्ते कोरबा :-: भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर उर्जाधानी के प्रमुख बाजारों में रौनक आने लगी है। इस साल नई और अनोखी तरह की राखियों, मिठाई और गिफ्ट से बाजार गुलजार रहेगा। इस बार सोशल मीडिया, गणेश, छोटा भीम, नरेंद्र मोदी डिजाइन की राखी भी डिमांड में है। इसके साथ सोने और चांदी के नग वाली राखियां भी बहनों को खूब भा रही हैं। हालांकि दाम ज्यादा होने के कारण इसकी मांग सीमित है।आने वाले 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। जिसके लिए राखी भेजने के लिए डाक घरों में भी बहनें पहुंच रही हैं।

मिठाई के साथ गिफ्ट पैक का भी बढ रहा क्रेज
भारत में कोई भी त्यौहार बिना मिठाई के पूरा नहीं होता। रक्षा बंधन पर बहने भी भाइयों का मुंह मीठा कराने में कोई कसर नहीं छोड़ती। डेयरी की मिठाईयों के अलावा अब जिले में भी नया कल्चर शुरू हो रहा है। दुकानदारों ने भी रक्षाबंधन के मद्देजर गिफ्टपैक वाले चॉकटेट मंगाकर रखे हैं। इसके साथ ड्राइ-फ्रू्ट्स और मेवे की मिठाई के गिफ्ट पैक्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। जिसमें चाकलेट्स, जूस, टॉफी, फल आदि हैं। इनकी कीमत 100 रुपए से लेकर हजारों में है।







