
वनमंडल कटघोरा के पसान व केंदई रेंज में हाथियों का आतंक जारी है।हाथी नवापारा गांव में घुस गए और वहां कंवल साय व एक अन्य ग्रामीण के मकान को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया, ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान के फसल को रौंद दिया। 42 की संख्या में अलग-अलग समूहों में घूम रहे उत्पाती हाथियों ने 4 गांवों में भारी उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन ग्रामीणों के मकान ढहा दिए। रात में ही ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और उत्पात मचा रहे हाथियों को खदेड़ने की कार्यवाही की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया।







