
नमस्ते कोरबा :-: बरसात के मौसम में प्रतिबंध के बावजूद ठेका प्राप्त हसदेव नदी से रेत खनन कर नदी में ही बने भंडारण क्षेत्र में खत्म हुए स्टाक को बढ़ाने वाले ठेकेदार पर आखिरकार कार्यवाही हुई है। खनिज निरीक्षक उत्तम खूँटे ने बुधवार सुबह यहां पहुंच कर रेत घाट के प्रवेश द्वार को सील करने की कार्यवाही की। देखना है कि यह सील बंदी पूरे प्रतिबंध अवधि तक रहेगी या 2-4 दिन के बाद मामला ठंडा पड़ते ही खोल दिया जाएगा?







