Monday, December 29, 2025

पशु चिकित्सालय भैंसमा प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त केंद्र

Must Read

पशुचिकित्सालय भैंसमा कोरबा जिला का वृहद और सर्वाधिक बड़ा चिकित्सालय है इस कारण से इस क्षेत्र में पोल्ट्री डेयरी के उन्नयन की प्रबल संभावना है इस क्षेत्र के पशुपालकों के पास उपलब्ध पशुधनो में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से उन्नत नस्ल के पशुओं में लगातार वृद्धि हो रही है जिसका सुखद परिणाम यह है कि विगत कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन में औसत वृद्धि का आंकलन किया गया है कोरबा जिला मुख्यालय के अधिकांश कॉलोनियो उपनगरों में दूध की आपूर्ति इसी क्षेत्र से किया जाना एक उपलब्धि है।पशु चिकित्सालय भैसमा अंतर्गत 42 ग्राम आते हैं जिसका क्षेत्रफल भौगोलिक दृष्टिकोण से व्यापक है यहां मवेशी बाजार भी संचालित होता है ऐसे में संक्रामक बीमारियों की सम्भावना भी बन जाती है परंतु यहां पदस्थ चिकित्सकीय अमला की सक्रियता से समय पर विभिन्न टीका करण करने से सकारात्मक परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। भैंसमा चिकित्सालय अंतर्गत प्रतिदिन चिकित्सालय परिसर में चिकित्सा हेतु उपलब्ध पशुओं की औसत संख्या के आधार पर पशुपालकों की जागरूकता का भी पता चलता है। वर्तमान में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा गरवा घुरवा बारी कार्यक्रम अंतर्गत इस क्षेत्र में लगभग 14 गौठान संचालित हैं उन गौठान में भी भ्रमण कर पशुओं को गौठान तक ले जाने हेतु प्रेरित करने का कार्य संबंधित विभाग के मैदानी अमले द्वारा किया जा रहा है। भैंसमा चिकित्सालय से लगभग 12 km कुदुरमांल में संचालित गौशाला में सिंक्रोनाइजेसन के यू तहत कृत्रिम गर्भाधान किया गया उससे अप्रत्याशित रूप से उत्पन्न वत्स की अच्छी संख्या से गौशाला में उन्नत नस्लों के पशुओं में आशातीत वृद्धि हुई है

चिकित्सालय में प्रतिदिन गौवंश भैंस वंश बकरी श्वान सहित औसत लगभग 10 पशुओं का उपचार प्रतिदिन किया जाता है यहां आकर कृत्रिम गर्भाधान टीका करण उपचार पद्धति मेडिसन की मात्रा उपयोग करने और आइवी रूट से इंजेक्शन भी सीखने को मिला प्रशिक्षण हेतु सर्वाधिक उपयुक्त केंद्र लगा। सभी स्टाफ का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ

          
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी क्षेत्र...

More Articles Like This

- Advertisement -