Monday, December 29, 2025

*कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट में किया ध्वजारोहण*

Must Read

कोरबा 15 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट में राष्ट्र ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र बलों की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया। कलेक्टर ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीमती साहू ने अपने शासकीय उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में इस बार सेल्फी लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। सेल्फी प्वाइंट पर कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने सहकर्मी और परिवार के साथ फोटो खिंचवाए। इस अवसर प्रभारी एडीएम श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आशीष देवांगन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर निवास में किया गया ध्वजारोहण- कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर बंगला में ध्वजारोहण किया। श्रीमती साहू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश को आजाद कराने में उनके योगदान के लिए नमन किया। इस अवसर अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

????????????????????????????????????
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

अग्नि हादसे पर जयसिंह अग्रवाल का बड़ा बयान,शॉर्ट सर्किट की आशंका,निगम और बिजली विभाग की भूमिका पर उठाए सवाल

अग्नि हादसे पर जयसिंह अग्रवाल का बड़ा बयान,शॉर्ट सर्किट की आशंका,निगम और बिजली विभाग की भूमिका पर उठाए सवाल नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -