
नमस्ते कोरबा :-: कोसाबाड़ी मैं लाल बहादुर शास्त्री चौक के पास बने तिराहा में स्थित दुकानों के आगे सामान फैलाया जा रहा है, जिससे आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होता है दुकानों के आगे सब्जी वाले,गुपचुप ठेले,लग जाने से पार्किंग की जगह नहीं बचती जिससे दुकानों में आने वाले ग्राहकों को सड़क पर अपने वाहन खड़ा करना पड़ता है, कुछ दिनों बाद राखी जैसा बड़ा त्यौहार भी है जिसमें दुकान के सामने बिना किसी अनुमति के बांस बल्ली लगाकर दुकानों का संचालन करते हैं,

यही स्थिति कमोबेश साकेत भवन से लेकर बुधवारी चौक तक सड़क के दोनों और निर्मित है, विगत दिनों यातायात पुलिस और नगर निगम के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही कर सड़क के किनारे पार्किंग को व्यवस्थित कराया गया था लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद स्थिति वैसी ही हो गई है, आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में भारी भीड़ होगी जिस से निपटने के लिए यातायात विभाग और नगर निगम को अपनी कार्यवाही निरंतर रूप से जारी रखनी चाहिए ,








