गौरेला पेंड्रा मरवाही :- नया बस स्टैंड में उस वक्त हड़कंप मचा जब पुलिस ने दौड़ाकर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा। ये लोग कब्रिस्तान के पीछे काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे। टीम ने दबिश देकर जुआ खेल रहे 3 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इन पर जुआ एक्ट के तहत ममाला दर्ज कर इनके पास से नगदी रकम 6200 रुपए जब्त किया है।
थाना प्रभारी पेण्ड्रा ने बताया कि हमें मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग नया बस स्टैंड के पास कब्रिस्तान के पीछे जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना से थाना प्रभारी पेण्ड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर निर्देशानुसार टीम बना कर मौके पर रेड किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर सद्दाम खान पिता महबूब खान (30),पवन कुमार धनवार पिता कमल कुमार धनवार (32),गेंद लाल चक्रधारी पिता ललई चक्रधारी (28) पकड़ाए सभी आरोपी पेण्ड्रा निवासी है ।
संवाददाता :- सुमित जालान







