गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाना मैनपुर एवं टीम की द्वारा अवैध हीरा तस्करों के खिलाफ फिर एक बड़ी कार्यवाही किया गया । गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद राठौर ,संतोष महंतो के मार्गदर्शन , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डाण्डे के नेतृत्व मे क्षेत्र मे लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही किया जा रहा है जिसमे आज दो हीरा तस्करो को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया ।मैनपुर पुलिस को शनिवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झरियाबाहरा उखरूपारा पुलिया के पास देवभोग मुख्य मार्ग जाने का रास्ता के पास एक पल्सर काला रंग का मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 23 जे 9655 मे दो व्यक्ति ग्राम झरियाबाहरा बरदुला के पास खड़ा है अपने पास अवैध रूप से किमती पत्थर हीरा खनिज पदार्थ को चोरी कर बेचने के फिराक मे ग्राहक का इंतजार कर रहा है इस सुचना पर पुलिस स्टाफ ग्राम झरियाबाहरा उखरूपारा पुलिया के पास मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेरा बंदी कर पकड़े व पुछताछ किये पुछताछ करने पर अपना नाम सीताराम ध्रुव पिता नन्हे ध्रुव निवासी कोयबा थाना इंदागांव और मनबोध नेताम पिता श्याम लाल नेताम निवासी ग्राम पायलीखण्ड थाना का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर सीताराम ध्रुव के जींस पैट के दाहिने जेब से एक कागज के पुड़िया मे लिपटा हुआ हीरा किमती पत्थर 15 नग एवं मनबोध नेताम के जींस पैंट के दाहिने जेब से एक कागज के पुड़िया में लिपटा हुआ हीरा किमती पत्थर 17 नग कुल 32 नग हीरा जैसे किमती खजिन पदार्थ लगभग 5,10,000 रूपये का होना पाया गया तथा मोटरसाइकिल को अपना होना बताया
माइनिंग एक्ट का घटित करना पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में अपराध माइनिंग एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है
गरियाबंद से दीपक गर्ग की रिपोट
Must Read
- Advertisement -
More Articles Like This
- Advertisement -







