कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है,लक्ष्य था कि इस दस्तक से पहले ही कोरोना टिकाकरण शत प्रतिशत हो जाये।पर मैनपुर के बीहड़ में बसे जनजाति के कई गांव में 30 फीसदी से भी कम टिकाकरण हो सका था। आज जनप्रतिनिधि व अफसरों के प्रयास से धुरुवागुड़ी में स्वास्थ्य टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया जहाँ 30 गांव के 400 से भी ज्यादा टिका लगाया गया।
गरियाबन्द के धुरुवागुड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के पहल पर आज कोविड टीकाकरण एव स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया,जनजाति व आदिवासी बाहुल्य इस इलाके के 30 से भी ज्यादा गांव के सैकड़ो लोग इस शिवर में पहूचे।जीले से पहूँची स्वास्थ्य अमला ने शिविर में आने वाले सभी लोगो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 400 से भी ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगया गया। तीसरी लहर के पहले इस शिविर की अहमीयत्ता को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य,पँचायत विभाग के अफसरों के अलावा स्वयं कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर भी पूरे शिविर के दरम्यान मौजूद रहे। हौसला अफजाई के लिए पहूँचे प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के सदस्य विनोद तिवारी ने भी इस शिविर में टिका लगवाया।
गरियाबंद से दीपक गर्ग की रिपोर्ट







